OMG! इन भाई-बहनों की उम्र है 1042 साल, वजह जानकर चकरा जाएगा आपका सिर

दुनिया में लोग इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. कोई दुनिया के चक्कर लगाकर, कोई एवरेस्ट की चोटी फतह कर, कोई अपने बाल और नाखूनों को बड़े करके नाम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराते हैं.

दुनिया में लोग इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. कोई दुनिया के चक्कर लगाकर, कोई एवरेस्ट की चोटी फतह कर, कोई अपने बाल और नाखूनों को बड़े करके नाम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराते हैं. वहीं टोरंटो में रहने वाले एक परिवार के भाई-बहनों ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. 12 भाई-बहनों(brothers) के एक परिवार ने संयुक्त आयु लिए गिनीज बुक में नाम दर्ज करा दिया है. इन सभी भाई-बहनों की कुल आयु मिलाकर 1042 साल 315 दिन है. इस परिवार में 9 बहनें और तीन भाई हैं.

12 भाई(brothers) बहनों में जॉइस नाम के शख्स ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि, उनके सभी भाई-बहनों की उम्र 75 साल से 97 साल के बीच है. और इन सभी का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. लेकिन बाद में उनका परिवार कनाडा, अमेरिका और स्विटजरलैंड चला गया. ये परिवार एक साथ नहीं रहता है लेकिन साल में दो से तीन बार ये सभी इकट्ठा जरुर होते हैं.

यह भी पढ़ें : प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!, मचा हड़कंप

हालांकि कोरोना महामारी की वजह से ये परिवार पिछले कई महीनों से एकदूसरे से नहीं मिला है. लेकिन इस दौरान वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एकदूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं. परिवार के ही एक सदस्य डिसूजा के बेटे एरोल ने बताया था कि, ये प्रक्रिया तीन महीने पहले शुरू हुई थी. जब बाल्टीमोर में एक चचेरी बहन ने एक और ऐसे परिवार के बारे में पढ़ा था जो यह टाइटल पाने के करीब था. जिसके बाद उन लोगों ने भी इस पर विचार किया और सभी की आयु जोड़कर देखा तो उस परिवार से उनकी उम्र अधिक निकली.

संयुक्त उम्र अधिक होने के बाद आइडेंटिफिकेशन के लिए उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र और सिटीजनशिप कार्ड, रिकॉर्ड मैनेजमेंट टीम को दिए. इस टीम ने उनके दस्तावेज का रिव्यू और वेरीफिकेशन करने के बाद सबसे ज्यादा संयुक्त आयु के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए उनके दावे को सही माना.

Related Articles

Back to top button