मॉडलिंग की दुनिया में राज करने वाली ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनेंट का निधन
ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनेंट का 50 साल की आयु में मगंलवार को निधन हो गया। स्टेला के परिवार ने बुधवार को ब्रिटिश सुपरमॉडल के निधन की जानकारी सबको दी है।
ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनेंट का 50 साल की आयु में मगंलवार को निधन हो गया। स्टेला के परिवार ने बुधवार को ब्रिटिश सुपरमॉडल के निधन की जानकारी सबको दी है। स्टेला टेनेंट ने 1990 में करियर की शुरुआत की थी और करीब तीन दशकों तक उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में राज किया है।
जन्मदिन के 5वें दिन निधन
स्टेला टेनेंट के निधन की खबर इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि उनके निध के 5 दिन पहले ही उनका 50वां जन्मदिन मनाया गया है। स्टेला के परिवार ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हम बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्टेला का 22 दिसंबर 2020 को आकस्मिक निधन हो गया है। स्टेला एक बेहद शानदार महिला होने के साथ हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं। वो हमेशा मेरी यादों में रहेंगी।
नहीं पता मौत की वजह
हालांकि स्टेला की मौत के कारणों का अब तक कुछ नहीं पता चल सका है। हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से मौत के संदिग्ध कारणों को लेकर इनकार किया गया है।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ के सेट पर कोरोना ने मचाया आंतक, रोकी गई शूटिंग
90 के दशक की मशहूर मॉडल
स्टेला 90 के दशक के शुरुआती सालों में एंड्रोजीनियस स्टाइल और पिक्सी कट के लिए अपने फैंस का क्रेज बनी हुई थीं। स्टेला ने कई नामी हाईप्रोफाइल शोज में भी हिस्सा लिया। साथ ही मशहूर ब्रांड्स के लिए स्टेला एक जाना पहचाना चेहरा रह चुकी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :