ब्रिटिश कंपनी चित्रकूट के बरगढ़ में करेगी 400 करोड़ का निवेश
ब्रिटिश कंपनी चित्रकूट में खमीर प्लांट,लगाने जा रही है जल्द ही इसका लाभ यहां के ग्रामीण इलाकों के 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ब्रिटिश कंपनी चित्रकूट में खमीर प्लांट,लगाने जा रही है जल्द ही इसका लाभ यहां के ग्रामीण इलाकों के 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के चहुमुखी विकास को संकल्पित है।
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के चहुमुखी विकास को लेकर संकल्पित है। रामायण सर्किट समेत अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिये करोड़ों की लागत से धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का निर्माण कराकर धर्म नगरी चित्रकूट को देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ने की कवायद पहले से ही चल रही है। वहीं, योगी सरकार द्वारा ब्रिटिश कम्पनी को 400 करोड़ की लगात से चित्रकूट में उद्योग लगाने के लिए 68 एकड़ जमीन का आवंटन किये जाने से लम्बे अरसे से बेरोजगारी का दंश झेल रहे चित्रकूट के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….
दरअसल धर्म नगरी के पर्यटन विकास को संकल्पित सूबे की योगी सरकार द्वारा अब बेरोजगारी दूर करने की दिशा में ठोस कार्य किया जा रहा है। सरकार की पहल से सूबे के आकांक्षी जिले में शामिल बुंदेलखंड के चित्रकूट जनपद में ब्रिटिश कंपनी एबी मोरी द्वारा 400 करोड़ की लगात से खमीर उत्पादन की इकाई स्थापित की जायेगी। जिसके बाद देश से खमीर का निर्यात शुरू हो जायेगा। मेगा औद्योगिक यूनिट की स्थापना के लिए यूपीसीडा ने कंपनी को 68 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया है।
बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी भी जोरो पर है। अब बांदा-चित्रकूट सांसद आर. के. सिंह पटेल ने बताया कि 2018 में आयोजित यूपी इन्वेटर समिट का असर अब दिखने लगा है। जिले के मानिकपुर सीट से विधायक रहते उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चित्रकूट जिले के मानिकपुर और बरगढ़ में औद्योगिक इकाईयां स्थापित कराये जाने का अनुरोध किया था। इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रमुख उद्योग पतियों ने सीएम योगी के अनुरोध पर यूपी में उद्योग लगाने का इच्छा जताई थी। योगी सरकार की पहल पर चित्रकूट के पर्यटन के साथ रोजगार की बढ़ रही संभावनाएं इस चित्रकूट के लिए नया इतिहास रचने का भी काम करेगी जिससे एक नई क्रांति का संचार भी होगा। इसी क्रम में प्रदेश में इन्वेस्टर समिति के बैठक में हुवे प्रस्ताव पर बुंदेलखंड के चित्रकूट मुख्यालय से दूर लगभग 65 किलोमीटर ब्रिटिश कम्पनी के बुंदेलखंड के चित्रकूट में औद्योगिक इकाई की स्थापना का रास्ता साफ होने से क्षेत्र के करीब पांच हजार लोगों से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चित्रकूट जिले के बरगढ़ इलाके में आवंटित की कई जमीन पर कंपनी द्वारा जर्मन एवं स्पेन की मशीनें लगाई जाएंगी, जो 33 हजार मिलियन टन खमीर का उत्पादन करेगी। उत्पादन की सारी प्रक्रिया जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा ने महज 15 दिनों के अंदर निवेश मित्र पोर्टल के जरिए जमीन का आवंटन सस्ती दरों पर किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी हफ्ते आएंगे बाँदा और चित्रकूट का दौरा भी कर सकते है क्योंकि हर घर पेयजल योजना का शुभारंभ भी होना तय हुवा है इसी को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की चर्चा भी तेज है फिलहाल अभी उनके की चर्चाओं पर विराम लगा हुवा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे का कहना है कि योगी सरकार की चित्रकूट में औद्योगिक विकास की पहल की जमकर सराहना की है। ब्रिटिश की कंपनी एबी मौरी खमीर के उत्पादन में विश्व की जानी-मानी कंपनियों में से एक है।कंपनी का सालाना टर्नओवर 1.2 बिलियन यूएस डालर का है। कंपनी ने 32 देशों में 52 प्लांट लगाए हैं। बताया कि विश्व में 45 प्रतिशत खमीर का उत्पादन अकेले यही कंपनी करती है। कंपनी द्वारा मेगा यूनिट लगाने से बुंदेलखंड के चित्रकूट जैसे पिछड़े जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। बताया कि कम्पनी द्वारा खमीर उत्पादन के लिए मुख्य फसल के रूप में गन्ना और गेहूं का इस्तेमाल किया जाएगा जो आसपास के किसानों से कंपनी द्वारा सीधे खरीदा जाएगा। इससे क्षेत्र के किसानों को भी खासा लाभ होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल का बताया कि बेरोजगारी बुंदेलखंड की सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है। चित्रकूट समेत बुंदेलखंड के कई जिलों के हजारों बेरोजगार युवक काम की तलाश में सूरत, मुम्बई, दिल्ली और लुधियाना आदि महानगरों की ओर पलायन करने को मजबूर रहे है। लोगों को रोजी-रोटी के लिए अपना घर-परिवार तक छोड़कर जाना पड़ता रहा है। लेकिन योगी सरकार की नई पहल से क्षेत्र के युवाओें का पलायन रूकने की आस जगी है। चित्रकूट के बरगढ़ में ब्रिटिश कम्पनी द्वारा औद्योगिक इकाई लगाने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास की पहल के लिए सूबे की योगी सरकार ने जिस तरह प्रयास किए है चाहे वह बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे हो य डिफेंस कॉरिडोर जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं हो इनकी जमकर सराहना की साथ ही आज डांक बंगले पर हुवे एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी मानिकपुर मऊ 237 के भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने दी है साथ है कांग्रेस के समय मे बरगढ़ गाल्स फैक्टरी पर तंज कसते हुवे कहा कि कांग्रेस की कभी कोई मंशा थी ही नही की यहां कोई फैक्ट्री लगाई जाए जिससे यहां की गरीब जनता को लाभ मिल सके इनका उद्देश्य केवल जमीन का अधिग्रहण करना था और कर लिया लेकिन आज उस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल सरकार ने धार्मिक नगरी चित्रकूट को संवारने के बीड़ा उठाया है और प्रयासरत है कि जितना बेहतर हम चित्रकूट को बना सके ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :