खुशखबरी: कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत, इन लोगों को सबसे पहले दी जा रही खुराक

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया एक साथ खड़ी है. करोड़ों लोगों की मौत का कारण बना कोराना अब खुद ही मौत की नींद सोने वाला है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन(Britain) ने मंगलवार 8 दिसंबर से कर दिया है.

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया एक साथ खड़ी है. करोड़ों लोगों की मौत का कारण बना कोराना अब खुद ही मौत की नींद सोने वाला है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन(Britain) ने मंगलवार 8 दिसंबर से कर दिया है. ब्रिटेन(Britain) दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने कोरोना टीकाकरण की शुरुआत कर दी है. ब्रिटेन ने इस टीकाकरण कार्यक्रम को इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण कररार दिया है. ब्रिटेन(Britain) ने पिछले हफ्ते बयान जारी करते हुए कहा था कि, फाइजर की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन को टीकाकरण की अनुमति दे दी गई है और जल्द ही शुरुआत की जाएगी. ब्रिटेन(Britain) में आज से देशभर के 50 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है.

ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने वैक्सीनेशन के लिए देश के 50 अस्पतालों को चिन्हित किया है. जहां पर इस सेवा को शुरू किया गया है. टीकाकरण की शुरुआत बेहद सख्त मानकों के साथ किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर जो सबसे खास बात है वो ये है कि, अभी फिलहाल उन लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा रही है जिनकी उम्र 80 साल के ऊपर है या फिर ऐसे लोग जो स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हैं. इस टीकाकरण में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरि शुक्ला भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: ‘भारत बंद’ को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, यूपी पुलिस को दिए ये निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक, जो सबसे पहली वैक्सीन लगाई है उसे 90 साल की एक महिला को दी गई है. इस महिला का नाम मार्ग्रेट कीनन है. अमेरिकी कंपनी फाइजर ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि, इस वैक्सीन को 21 दिन के अंतराल पर दो बार लगाई जाएगी. ब्रिटेन ने फाइजर से 40 मिलियन खुराक का सौदा किया है. जिसमें आठ लाख खुराक पहले सप्ताह में ब्रिटेन को मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button