बुरी खबर: ब्रिटेन से भारत पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, इतने लोग निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कोरोना वायरस का संक्रमण और खौफ लोगों के अंदर से अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि, कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है.

कोरोना वायरस का संक्रमण और खौफ लोगों के अंदर से अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि, कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है. दुनिया के कई देशों में ये स्ट्रेन तेजी के साथ फैल रहा है. वहीं इससे अबतक ब्रिटेन(britain) में काफी लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं ये कोरोना का नया स्ट्रेन भारत भी पहुंच चुका है. ब्रिटेन(britain) से भारत आए 6 लोगों में इस स्ट्रेन की पुष्टि की गई है.

पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन से करीब 33 हजार लोग भारत आए हैं. ये लोग 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच भारत लौटे हैं. जिनमें 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 6 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं. इन सभी के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…..

फिलहाल जिन 6 लोगों में ये स्ट्रेन पाए गए हैं उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जितने भी लोग वापस लौटे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. कुछ लोग खुद को टेस्ट करवाने से बच रहे हैं. जिनसे अपील की गई है कि, सामने आकर टेस्ट करवाएं जिससे खुद की और दूसरों की सुरक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें – शहद का करते हैं अधिक इस्तेमाल तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

70 फीसदी अधिक तेजी के साथ फैलता है

बताया जा रहा है कि, ये नया स्ट्रेन पुराने वाले कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है और 70 फीसदी अधिक तेजी के साथ फैलता है. इस स्ट्रेन ने दुनिया भर के लोगों में कोविड-19 से ज्यादा खौफ पैदा कर दिया है. ब्रिटेन(britain) से इस स्ट्रेन के फैलने से के बाद खई देशों ने ब्रिटेन(britain) से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

Related Articles

Back to top button