गोड़ा : मंडप में दूल्हे को छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में पहुंची दुल्हन, फिर…..
यूपी के गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग इस बार अनोखे तरीक़े से हो रही है। जहां सात फेरे लेने के बाद दूल्हन ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया।
यूपी के गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग इस बार अनोखे तरीक़े से हो रही है। जहां सात फेरे लेने के बाद दूल्हन ने काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। बीएसए ऑफिस ने महिला अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग थी। मंडप में बैठी दुल्हन की मांग में सुबह 5 बजे जैसे ही दूल्हे ने सिंदूर भरा, वैसे ही दुल्हन मंडप छोड़कर नौकरी के लिये काउंसलिंग में चली गई। वहां उसे सरकारी नौकरी मिल गई और वापस आकर खुशी-खुशी विदा हुई। यह अनोखा वाकया उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। प्रज्ञा की शादी हुई और सुबह 5 बजे फेरों के होते ही वह अपने पति के नाम का सिंदूर लगाकर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए के लिए निकल पड़ी थी जहांं प्रज्ञा की काउंसलिंग होनी थी चूंकि काउंसलिंग की शेड्यूल डेट फिक्स थी इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्म छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा। प्रज्ञा लाइन में लगी और अपने डॉक्यूमेंटस को चेक करवा कर रिसीविंग ली। प्रज्ञा के चेहरे पर दोहरी खुशी झलक रही थी।
ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर
ये प्रज्ञा मिश्रा है जो बाराबंकी जिले के रामनगर की रहने वाली है प्रज्ञा ने शादी एक पहले हुई और फेरे लेने के बाद प्रज्ञा पहले सुबह विदाई से पहले गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग में सहायता अध्यापक की नियुक्ति के लिए पहले जारी सेडियूल के अनुसार काउंसलिंग करने बीएसए कार्यालय पहुचकर पहुची। प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं। इनके बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे। प्रज्ञा का कहना है कि उसके लिए करियर ज्यादा मायने रखता है इसलिए अपने दूल्हे को अपने इंतजार में मंडप में छोड़कर वह काउंसलिंग के लिए आई थी।वहां सभी इंतजार कर रहे हैं कि कब दुल्हन बनी प्रज्ञा वापस आए और रस्म होने के बाद अपने ससुराल के लिए पति के साथ विदा हो। प्रज्ञा का मानना है कि उसका दूल्हा उसके लिए बहुत लकी चार्मिंग है कि फाइनली उसकी जिंदगी में आने के बाद ही उसको नौकरी मिल गई।
प्रज्ञा ने सभी पेरेंट्स से अपील की है कि वह सभी अपने बेटियों को खूब पढ़ाएं ताकि वह सेल्फ डिपेंडेंट हो सके। प्रज्ञा ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने मम्मी-पापा को दिया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 इंद्रजीत प्रजापति ने भी प्रज्ञा को बधाई देते हुए कहा कि यह मजे की बात है कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई। प्रज्ञा काउंसलिंग करा कर वापस बाराबंकी चली गई है। प्रज्ञा, बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई हैं।
Report – अतुल कुमार यादव
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :