शाम को आने वाली थी बारात लेकिन दोपहर में दुल्हन के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना, अब दूल्हे ने…

फिल्मी पर्दे पर समाज से जुड़ी उन्हीं चीजों को दिखाने की कोशिश की जाती है जो हमारे आसपास हो रही हैं. या फिर हो चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो फिल्मी पर्दे पर पहले ही दिखा दी जाती है और संयोग से कुछ वैसी ही घटना हमारी आंखों के सामने आ जाती हैं.

फिल्मी पर्दे पर समाज से जुड़ी उन्हीं चीजों को दिखाने की कोशिश की जाती है जो हमारे आसपास हो रही है. या फिर हो चुकी हैं. लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो फिल्मी पर्दे पर पहले ही दिखा दी जाती हैं और संयोग से कुछ वैसी ही घटना हमारी आंखों के सामने आ जाती हैं. साल 2006 में शाहिद कपूर और अमृता राव(bride) की एक फिल्म आई थी विवाह जिसमें शादी से कुछ दिन पहले अमृता राव आग से जल जाती हैं और चेहरा खराब हो जाता है. लेकिन फिर भी शाहिद कपूर उससे शादी करते हैं और उसका पूरा ख्याल रखते हैं. दरअसल ये कहानी हम इस लिए आपको बता रहे हैं क्योंकि प्रयागराज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने प्यार की ऐसी मिसाल पेश की है जो काबिले तारीफ है. फर्क सिर्फ इतना है कि, ये रियल लाइफ की स्टोरी है और वो रील लाइफ की कहानी थी. बाकी सब कुछ वैसा ही हुआ है.

bride

दरअसल, प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में रहने वाली आरती(bride) की शादी की तैयारियां पूरी हो गई थीं और 8 दिसम्बर की शाम को बारात आने वाली थी लेकिन दोपहर में छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे आ गिरी. इस हादेस में दूल्हन के रीढ़ की हड्डी टूट गई और पैरों की ताकत चली गई जिससे वो चलने में असमर्थ हो गई.

ये भी पढ़ें- बिहार के बाद ‘यूपी फतह’ पर निकले ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, जानें, क्या होंगे सियासी मायने ?

दूल्हे अवधेश के घर वालों को इसकी सूचना दी गई तो उसके घर से दो लोग पता करने पहुंचे. मामले की सच्चाई और घटना की जानकारी दूल्हे अवधेश को भी दी गई. आरती(bride) के घर वालों ने अवधेश से आरती की छोटी बहन से शादी कर लेने की बात कही लेकिन अवधेश ने ठान लिया था कि आरती ही उसकी जीवनसंगिनी बनेगी चाहे कुछ भी हो, वो जीवन भर उसका साथ निभाएगा.

वहीं, आरती के घरवाले डॉक्टर से बातचीत कर एक दिन के लिए उसे एम्बुलेंस से वापस कुंडा ले गए जहां अवधेश और बेड में लेटे हुए आरती(bride) के सात फेरे और रस्म अदायगी हुई. उसके बाद वापस आरती को प्रयागराज के इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button