भारत बंद के कारण लगे जाम में फंसे दूल्हा-दुल्हन
कृषि कानून के विरोध में कई दलों ने किसानों के समर्थन में आज यानि मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इस मामलें में बिहार से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है।
कृषि कानून के विरोध में कई दलों ने किसानों के समर्थन में आज यानि मंगलवार को भारत बंद (Bharat bandh) का ऐलान किया है। इस मामलें में बिहार से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है।
दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंस गयी
यहाँ वैशाली के भगवानपुर में भारत बंद (Bharat bandh) समर्थकों द्वारा एनएच 22 जाम लगाए जाने की वजह से शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन को खामियाजा भुगतना पड़ गया। दरअसल शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंस गयी।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर
हाजीपुर में शादी के सात फेरे लेकर मुजफ्फरपुर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंस गयी। जाम की वजह से दूल्हा-दुल्हन की भी गाड़ी फांसी रही इस वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा।
जाम की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
इस दौरान बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी की है और कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप्प है और इस बीच दूल्हा दुल्हन की गाड़ी भी फंस गयी है। जाम में फंसे दूल्हे ने कहा कि जाम होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। दूल्हा दुल्हन को यहाँ से वापसी में शादी की रस्मों और प्रतिभोज के लिए भी बहुत देर हो रही थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :