बुलंदशहर- रिश्वतखोर दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश
bribery daroga video viral SSP inquiry Bulandshahr:- बुलंदशहर. मारपीट के एक मुकदमे में जेल नहीं भेजने की एवज में दरोगा पर 35 हज़ार की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।
bribery daroga video viral Bulandshahr
रिश्वत के बाकी 15 हज़ार रुपयों को लेकर दरोगा और पीड़ित पक्ष के बीच कोतवाली के भीतर खूब हंगामा हुआ। इस मामले में एसएसपी ने सीओ को जांच सौप रिपोर्ट मांगी है।
दरोगा और कुछ लोगों के बीच कहासुनी की यह तस्वीर बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली की है।
दरअसल शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ी मिल्क के जंगल में 21 जुलाई को दो पक्षों के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुए। जो बाद में मारपीट में बदल गई।
इस मामले में सुरेंद्र कुमार त्यागी ने 6 लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की जांच दरोगा सुखपाल सिंह कर रहे थे।
जेल नहीं भेजने की एवज में 50 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी
आरोप है कि दरोगा सुखपाल सिंह ने आरोपी पक्ष को जेल नहीं भेजने की एवज में 50 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी।
- रिश्वत की पहली किश्त 35 हज़ार रुपये दरोगा ने वसूल भी ली।
- दरोगा बाकी 15 हज़ार की डिमांड कर रहा था।
- आरोप है कि 15 रुपये मिलने में देरी होने पर दरोगा लगातार दबाव बना रहा था।
- इतना ही नहीं दरोगा तीन युवक़ों को पकड़कर हवालात में डाल दिया और मारपीट की।
एसएसपी ने तत्काल दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी
- खफा पीड़ित पक्ष ने शिकारपुर कोतवाली के भीतर ही हंगामा शुरू कर दिया।
- वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- युवक दरोगा पर रिश्वतखोरी के कितने गम्भीर आरोप लगा रहे हैं।
- एसएसपी ने तत्काल दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी।
बुलंदशहर एसएसपी सन्तोष कुमार ने बताया पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया पुलिस ने जो किया वह कानून संगत है।
घटना के अगले दिन पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा और जेल भेज दिया। लेकिन फिर भी दरोगा पर आरोप लगे हैं तो इसकी जांच सीओ को सौंप दी गई।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :