ब्रेकिंग न्यूज़ : राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज दौरान हुआ निधन . बीते छह महीने से भर्ती थे अमर सिंह। पिछले डेढ़ महीने से आईसीयू में भर्ती थे अमर सिंह। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद तबियत और बिगड़ती गयी.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे अमर सिंह। अमर सिंह का जन्म 1956 में हुआ था. समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव भी रहें चुके थे अमर सिंह।
देहांत से कुछ घंटे पूर्व ही अमर सिंह के ट्विटर अकाउंट से Eid Al Adha की मुबारक बाद व बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी थी.
Wishing a very joyous Eid Al Adha. Let's celebrate this day by spreading love and happiness. #EidMubarak #EidAladha2020
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 1, 2020
Tribute to the great revolutionary freedom fighter Lokmanya #BalGangadharTilak ji on his death anniversary.
His contribution will be remembered forever?? pic.twitter.com/tEdchlp1hz— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 1, 2020
अमर सिंह के प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे।
मुंबई मिरर की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। इससे पहले, साल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।
उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था।
इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :