Breaking News: कैप्टन अमरिंदर ने बनाई अपनी नई टीम, नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर दिया है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर दिया है. पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपे जाने के बाद से कैप्टन पार्टी से खासे नाराज चल रहे थे. उन्होंने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अब पार्टी छोड़ दी है. साथ ही साथ उन्होंने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है, जिसका उन्होंने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नाम दिया है.

सोनिया गांधी को भेजे इस्‍तीफे में कैप्‍टन ने कांग्रेस सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर नवजोत सिद्धू, जो “एक अस्थिर व्यक्ति” हैं और ”पाकिस्‍तान के प्रति साफ्ट कॉर्नर रखने वाले” हैं, को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि सोनिया गांधी ने “इस सब से आंखें मूंद लीं.”

आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा था कि जब तक वह ‘अपने लोगों और अपने राज्य’ का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत स‍िंह सिद्धू के साथ लंबे समय तक चले विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने सितंबर के महीने में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

Related Articles

Back to top button