चुनाव आते ही बसपा को याद आये भगवान राम, सतीश चंद्र मिश्रा ने दिया बड़ा बयान
आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर 'प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी' कर दिया गया। जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है।
आज से भगवान राम की नगरी अयोध्या में बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर दी गयी है। ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने की। ब्राह्मण सम्मेलन अयोध्या में करने की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही दे चुकी है।
आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर ‘प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी’ कर दिया गया। जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसके साथ ही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अयोध्या पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर हमारी सरकार में बनेगा।
इस बयान से ये बात तो स्पष्ट हो जाती है कि बसपा को भगवान राम केवल चुनाव के समय ही याद आते है। उससे पहले तक तो बसपा को राम मंदिर पे कुछ बोलने तक को तैयार नहीं थी। सतीश चंद्र मिश्रा के इस बयान के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की जीत होती है और किस पार्टी की सरकार में बनता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :