इस दिग्गज भारतीय अरबपति को मात्र 73 रुपये में बेचने पड़ी अपनी अरबों की कंपनी, वजह उड़ा देगी आपके होश

आपने अक्सर दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में सुना होगा, जिनमें कई भारतीयों का नाम भी शामिल है।

आपने अक्सर दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में सुना होगा, जिनमें कई भारतीयों का नाम भी शामिल है। इन अमीर भारतीय की संपत्ति के बारे में जानकारी आपको बेहद हैरान कर देगी, लेकिन आज हम आपको ऐसे भारतीय मूल के अरबपति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी अरबों की संपत्ति मात्र 73 रुपये में बेचनी पड़ी। जी हां, यह हैरान कर देने वाली खबर सच है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के अरबपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) की फिनाब्लर पीएलसी (Finablr Plc) अपना कारोबार इजराइल-UAE कंजोर्टियम को मात्र एक डॉलर यानी 73.52 रुपये में बेच रही है।

पिछले साल से डूबने लगे थे शेट्टी (BR Shetty) के सितारे

आपको बता दें कि पिछले साल से ही बीआर शेट्टी (BR Shetty) के सितारों का डूबना शुरू हो गया था। पिछले दिसंबर में उनके बिजनेस की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन पाउंड ($2 बिलियन) रह गई थी और बताया जा रहा था कि उन पर एक अरब डॉलर का कर्ज भी है। शेट्टी की कंपनियों पर न सिर्फ अरबों डॉलर का कर्ज है, बल्कि उनके खिलाफ फर्जीवाड़े की जांच भी चल रही है।

BR Shetty

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, हाथरस पीड़िता का परिवार बोला …आज भी सपने में आती है वो और ….

अरबपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी फिनाब्लर ने घोषणा करते हुए बताया कि वह ग्लोबल फिनटेक इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग (Global Fintech Investments Holding) के साथ एक समझौता कर रही है। जीएफआईएच इजरायल के प्रिज्म ग्रुप (Prism Group) की सहयोगी कंपनी है, जिसे फिनाब्लर पीएलसी (Finablr Plc) लिमिटेड अपनी सारी संपत्ति बेच रही है।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर : 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

कर्ज में डूबी थी कंपनी

कंपनी की ओर से साल 2020 के अप्रैल माह में शेयर की गई जानकारी के अनुसार, उस पर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है। बताया जा रहा है कि यह सौदा संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल की कंपनियों के बीच महत्वपूर्ण वाणिज्यिक लेन-देन को लेकर भी है।

मात्र 8 डॉलर लेकर UAE पहुंचे थे BR Shetty

बता दें कि UAE में हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काफी संपत्ति बनाने वाले 77 साल के बीआर शेट्टी पहले भारतीय हैं। कहा जाता है कि 70 के दशक में शेट्टी महज आठ डॉलर लेकर यूएई पहुंचे थे और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1970 में एनएमसी हेल्थ की शुरुआत की थी, जो आगे चलकर साल 2012 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले देश की अपने तरह की पहली कंपनी बनी।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद : बदमाशों ने डॉक्टर से लूटे 50 हजार रुपए और सोने की चेन

जानकारी के मुताबिक, 1980 में शेट्टी (BR Shetty) ने अमीरात के सबसे पुराने रेमिटेंस बिजनेस UAE एक्सचेंज की शुरुआती की। यूएई एक्सचेंज, यूके की एक्सचेंज कंपनी ट्रैवलेक्स और कई छोटे-छोटे पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर्स और शेट्टी की फिनब्लर के साथ मिलकर 2018 में सार्वजनिक हुई।

Related Articles

Back to top button