बड़ी खबर : सबसे बड़े खेल पुरस्कार से सम्मानित बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अवार्ड लौटाने की दी धमकी
सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किसान आंदोलन के समर्थन में अवार्ड लौटाने की धमकी दी है। हरियाणा-दिल्ली को सिंधू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है।
सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित बॉक्सर विजेंदर (Boxer Vijender) सिंह ने किसान आंदोलन के समर्थन में अवार्ड लौटाने की धमकी दी है। हरियाणा-दिल्ली को सिंधू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत के साथ ही खिलाड़ियों तक का समर्थन मिल रहा है। अब बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंधू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने किसानों की मांगें न मानने की सूरत में अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड तक लौटाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें – उन्नाव: शादी के दूसरे दिन ही हुआ कुछ ऐसा कि रुक नहीं रहे ‘दुल्हन के आंसू’
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंधू सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन का आज 11वां दिन है। विजेंदर सिंह ने कहा कि अगर सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो मैं अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटाऊंगा। बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है. किसानों की सरकार के साथ 9 दिसंबर को अगली बैठक होगी। किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे।
ये भी पढ़ें – कौशाम्बी: युवती से शोहदा कर रहा था छेड़छाड़, फिर युवती ने दिया ऐसा जवाब कि देख दंग रह गए लोग
किसान प्रतिनिधियों और सरकार के बीच आज हुई पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में किसानों ने सरकार से कहा कि वो स्पष्ट तौर पर कहे कि वो इन कानूनों को वापस लेगी या नहीं। अगली बैठक की तारीख सरकार ने नौ दिसंबर रखी है, लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार अपना लिखित फैसला भेजे, फिर बैठक में शामिल होने पर फैसला लेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :