ये है इश्क का परिंदा, खासियत जानकर आपके दिल में भी उमड़ पड़ेगा प्यार
दुनिया में हर कोई अपने प्यार को पाने के लिए लाख जतन करता है. अपने महबूब की एक झलक पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं.
दुनिया में हर कोई अपने प्यार को पाने के लिए लाख जतन करता है. अपने महबूब की एक झलक पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. जिस रास्ते से महबूब निकलता है उसपर निगाहें दिन-रात टिकी रहती हैं तो कोई अपने सपनों के सौदागर को आंखों में कैद कर लेना चाहता है. प्यार सिर्फ इंसानों के बीच में नहीं होता है. इसे बेजुबान जानवर और पक्षी भी समझते हैं और करते हैं. उनके प्यार करने का अंदाज भी निराला होता है. एक ऐसा ही पक्षी है बोवर बर्ड(Bower Bird) जिसे इश्क का परिंदा कहा जाए तो बड़ी बात नहीं होगी. ये पक्षी अपने महबूब को पाने के लिए घर को खासतौर से सजाता है जिसे देखकर उसका प्यार उसके पास दौड़ा चला आए.
दुनिया भर में बोवर बर्ड(Bower Bird) की लगभग 20 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से एक है वोगेलकोप बोवर बर्ड. बोवर बर्ड की यह नस्ल इंडोनेशियाई द्वीप न्यू गिनी के वोगेलकोप क्षेत्र में पाई जाती है. इस परिंदे की सबसे अनोखी और खास बात यह है कि यह किसी वास्तुकार की तरह अपने घोंसले या आशियाने को सजाता और संवारता है. रिसर्च में पाया गया है कि मादा बोवरबर्ड(Bower Bird) को नीला रंग काफी भाता है. इस कारण अपने आर्किटेक्चर स्किल्स के लिए मशहूर ये परिंदा अपने घोंसले को सजाने के लिए ज्यादातर नीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करता है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मादा बोवर के प्यार में डूबा पुरुष बोवर उसे अपने घर की तरफ आकर्षित करने के लिए फूलों, कई तरह के सूखे पत्तों, फलों, बीजों और चमकदार कीड़ों को इकट्ठा करता है और अपने आशियाने की डेकोरेशन करता है. यह पक्षी अपने घोंसले को छोटे कोयले के ढेर के सामने बनाता है, इसके अलावा यह कई तरह के रंगों का अपने आशियाने में समावेश करने की कोशिश करता है ताकि मादा बोवर उसके घोंसले की तरफ खिंची चली आए. इतना ही नहीं यह परिंदा इतना समझदार होता है कि अगर इसके घर पर लगी फूल-पत्तियां मुरझा गई हैं तो ये फौरन उन्हें बदल देता है और ताजे-फूल और पत्तियों से घर को फिर से सजा देता है.
बोवर पक्षी अक्सर दूसरे पक्षियों के घोंसले से चीजें भी चुराता है. इसके अलावा यह पक्षी मानव निर्मित चीजों जैसे प्लास्टिक की बोतल, रंगीन ढक्कन आदि भी इकट्ठा करता है. मादा बोवर अक्सर पुरुष बोवर के घोंसले के सामने बने पेड पर ही बैठती है ताकि वह उसके घर का अच्छी तरह से निरीक्षण कर सके पुरुष बोवर द्वारा की गई घर की बनावट और सजावट देखकर मादा बोवर काफी खुश होती है. यह उसे एहसास कराता है कि ये उसके प्रेमी का आशियाना है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :