बार्डर-गावस्कर सीरीज: तीसरे दिन का टेस्ट मैच हुआ खत्म, जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल होना है. दूसरे दिन बारिश की वजह से पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके. दूसरे दिन का अंत होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त बना ली है और अभी उसके हाथ में पांच विकेट बाकी हैं.

इस मैच के दूसरे दिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की बढ़त बनाई थी. भारतीय टीम ने 277/5 से आगे खेलते हुए मैच के तीसरे दिन 115.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए. इस तरह भारत के पास 131 रनों की बढ़त है. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 66 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. इस वक्त पैट कमिंस 15 और कैमरॉन ग्रीन 17 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.

131 रनों से पहली पारी में पिछडऩे के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका जो बन्र्स के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुये. कंगारू टीम को दूसरा झटका मार्नस लाबुशाने के रूप में लगा जो 28 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए.

Related Articles

Back to top button