पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक का चुनाव जीतने के लिए बूथ, वार्ड व सेक्टर को सक्रिय व फुलप्रूफ बनाना जरूरी: शंकर गिरी, प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश
ग्राम पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी की सरकार बनानी है। पंचायत चुनाव कार्यकर्त्ता के लिए अग्नि परीक्षा है।
ग्राम पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी की सरकार बनानी है। पंचायत चुनाव कार्यकर्त्ता के लिए अग्नि परीक्षा है। अग्नि परीक्षा में टाप करना होगा।भाजपा के प्रत्याशी को जिताना होगा। कार्यकर्त्ताओं को मिलकर पंचायत चुनाव में इतिहास रचना है।भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाना है।कार्यकर्ता इसी लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है। यह उद्गार भाजपा उत्तर प्रदेश के मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी ने जिला भाजपा कार्यालय पर पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर लोहरामऊ व दूबेपुर मण्डल कार्रकर्त्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…
भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शंकर गिरी ने कहा जिसदिन कार्यकर्त्ता बूथ, वार्ड,सेक्टर को सक्रिय व फुलप्रूफ बना लेगा उसदिन पंचायत से लेकरपार्लियामेंट तक के चुनाव में पार्टी इतिहास रचेगी। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमको बूथ ,वार्ड व सेक्टर पर निरन्तर काम करना होगा। बूथ समिति के सदस्यों को अपने अगल बगल के 10 -12 परिवारों से अभी से संपर्क व संवाद स्थापित करना होगा। लोगों के दु:ख-सुख में शामिल होकर पारिवारिक संबंध बनाना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख विकास की कड़ी होता है।गांव के विकास के लिए बीडीसी से लेकर जिला पंचायत चुनाव को भारी बहुमत से जीतने के लिए कार्यकर्त्ता पूरे दमखम के साथ जुट जाये।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा पंचायत चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव कार्यकर्त्ता में नेतृत्व विकास के लिए भी अहम है।हमको बूथ जीतो -चुनाव जीतो की रणनीति को सफल बनाना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी शंकर गिरी के प्रथम जिला आगमन पर जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पयागीपुर में जोरदार स्वागत किया। लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह एवं दूबेपुर मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित बैठक का संचालन आदर्श पांडे व गिरीश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में शहर विधायक सूर्यभान सिंह, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, काशी क्षेत्र मंत्री बबिता तिवारी, पंचायत चुनाव जिला प्रभारी घनश्याम चौहान, पंचायत चुनाव जिला संयोजक कृपा शंकर मिश्रा , मण्डल प्रभारी शशीकांत पांडे, महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा, काली सहाय पाठक, राजेश सिंह, महेश सिंह, संतोष सिंह , छेदी लाल मौर्या, मंजुला वर्मा, दीपक सिंह, एलके. दूबे ,अनिल मिश्रा सहित मण्डलों के प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व संयोजक सहित जिम्मेदार कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Report- Santosh pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :