SGPGI से डिस्चार्ज हुईं कोरोना से पीड़ित सिंगर कनिका कपूर

The UP Khabar 

Bollywood singer Kanika Kapoor discharged लखनऊ-कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब उन्हें 14 दिनों तक घर में ही क्वारंटीन रहना पड़ेगा।

लखनऊ की एक बड़ी हाई प्रोफाइल फैमिली पार्टी में भी शामिल हुई थी सिंगर। फैमिली पार्टी में कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट और मंत्री के परिवार के लोग भी हुए थे शामिल। फैमिली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हड़कंप। लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के लोग फैमिली पार्टी में हुए शामिल। फैमिली पार्टी में रिटायर्ड जज भी हुए थे शामिल।

कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटी थीं. और यहां उन्होने 12, 13 और 14 मार्च को एक पार्टी का आय़ोजन किया था। माना जा रहा है कि इन तीनों दिनों अलग-अलग पार्टियां थी। यह भी माना जा रहा है कि इन पार्टियों में 500 से ज्यादा लोग शामिल थे।

इसमें सबड़े बड़ी खबर यह है कि 18 मार्च को सिंधिया ग्रुप की पार्टी थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे के शामिल होने की खबर है। जहां तक अभी जानकारी मिल रही है कि सिंधिया ग्रुप की पार्टी लखनऊ के होटल ताज में आयोजित की गई थी।

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह गुरूवार यानी की 19 मार्च को लोकसभा सत्र में भी भाग ले चुके हैं। इसके अलावा 14 मार्च को कनिका कपूर ने लखनऊ से गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी दी थी।

Bollywood singer Kanika Kapoor discharged

इस पार्टी में उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त संजय मिश्र और इनका पूरा परिवार, प्रदेश के स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह की पत्नी , कई सारे रिटायर्ड जज, कई ब्यूरोक्रेट शामिल थे। इसके अलावा लखनऊ और दिल्ली के कई संभ्रांत परिवार भी इन तीन दिन में हुए पार्टियों में शामिल थे।

पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के घर रखी गयी थी पार्टी जिसमें कनिका कपूर शामिल हुई थीं. पूर्व सीेएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह, जितिन प्रसाद ,यूपी के कई नौकरशाह और मंत्री भी इस पार्टी मे इस पार्टी इ शामिल हुए थें. उसी पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि कनिका होटल ताज में भी गयीं थी. एक प्रसिद्ध स्किन क्लीनिक और होटल ताज भी गयी थी कनिका .

लखनऊ के बाद कानपुर भी गई थी कनिका कपूर। 13 और 14 तारीख को कानपुर में थी कनिका। मामा विपुल टण्डन के घर रुकी थी कनिका। कल्पना अपार्टमेंट फ्लैट नम्बर 2 में रुकी थी कनिका।

हालाँकि कनिका इन सभी आरोपों को ख़ारिज कर रहीं हैं. उनका कहना है कि जब उनको लक्षण दिखाए दिए तब से वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं।

कनिका की पैदाइश लखनऊ की ही है, वो यहीं पली-बढ़ीं। 21 अगस्त 1978 में पैदा हुई इस सिंगर को फिल्मफेअर अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने 2012 में सैफ अली खान की फिल्म के लिए ‘जुगनी जी’ गाया था। उनकी शादी 1997 में राज चंडोक से हुई थी और फिर वो लंदन चली गईं।

कनिका ने खुद को कोरोना वायरस होने की बात खुद अपने सोशल मीडिया पर भी कबूल की है. कनिका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण द‍िख रहे थे. मैंने अपना टेस्‍ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजेटिव निकली हूं. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग हैं और पूरी तरह मेडिकल अडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्‍या करना है.’

Related Articles

Back to top button