बरेली के बाजार में नहीं…एयरपोर्ट पर गिरा इस ऐक्ट्रेस का डायमंड वाला झुमका और फिर…
आपने मशहूर गाना झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में... तो सुना ही होगा। साल 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का ये गाना काफी मशहूर है। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद वर्ष 2020 में ये गाना एक बार फिर लोगों के जहन में उस वक्त आ गया, जब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का झुमका गिर गया।
आपने मशहूर गाना झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में… तो सुना ही होगा। साल 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का ये गाना काफी मशहूर है। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद वर्ष 2020 में ये गाना एक बार फिर लोगों के जहन में उस वक्त आ गया, जब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का झुमका (Earrings) गिर गया।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का गिरा डायमंड का झुमका (Earrings)
दरअसल, अपनी सुंदरता और कला से दर्शकों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला का डायमंड का झुमका मुबंई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया। उस झुमके के खो जाने से जूही चावला काफी परेशान हो गई और हों भी क्यों ना। ये कोई ऐसा वैसा झुमका नहीं है साहब डायमंड का है, जिसकी कीमत लाखों में है।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज: आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती से होटल में सामूहिक दुष्कर्म
जूही ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
डायमंड के एयरपोर्ट पर एक छोटे से झुमके को खोजने और वापस पाना कोई आसान बात नही है, इसलिए जूही चावला ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताया कि उनके लिए ये झुमका कितना कीमती है।
ये भी पढ़ें : आगरा : किसान संगठनों के जिला मुख्यालय घेरने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट
झुमके (Earrings) की तस्वीर शेयर करते अभिनेत्री ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर उन्होंने झुमके की तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें ये झुमका खोज कर देता है या फिर किसी को ये झुमक मिला है तो वह उन्हें वापस कर दे। वह झुमके मिलने पर सामने वाले व्यक्ति को उपहार भी देंगी।
रविवार को जूही चावला ने ट्वीट करके बताया कि उनका झुमका मुबंई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है। झुमके के खो जाने से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रविवार सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर-8 पर जा रही थी। मैंने Emirates Counter पर चेक इन किया। फिर मेरा सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी बीच में कहीं पर मेरा डायमंड झुमका गिर गया।
ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: महिलाओं के शामिल होने से और भी उग्र होगा किसानों का आंदोलन, अब ‘आमरण-अनशन’ पर बैठेंगे अन्नदाता!
उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोी मेरी मदद कर पाया तो मैं बहुत खुश हो जाउंगी। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं। आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी। प्लीज ढूंढने में मदद कीजिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने खोए हुए झुमके को खोजने में मदद के लिए एक फोटो भी शेयर की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :