Birthday Special: दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजे जा चुके है बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय देवगन अपने बेहतर एक्‍शन स्‍टाइल और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजय देवगन अपने बेहतर एक्‍शन स्‍टाइल और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी। अजय (Ajay Devgan) ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं इन फिल्मों में  ‘द‍िलवाले’ , ‘द‍िलजले’, ‘हम द‍िल दे चुके सनम’ ‘गोलमाल’, ‘स‍िंघम’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एक्टर ने अपनी पढ़ाई जुहू के सिल्वर बीच हाई स्कूल से की है जिसके बाद मीठीबाई कॉलेज से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। अजय के पिता वीरू देवगन एक फेमस स्टंट कोरियाग्राफ और एक्शन फिल्म डायरेक्टर थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ काम किया था।

अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। अजय देवगन (Ajay Devgan) और उनकी पत्नी काजोल की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी। जिसके बाद 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अजय और काजोल ने साल 1999 में शादी कर ली थी। अजय (Ajay Devgan) बेहतर एक्टर होने के साथ एक अच्छे प्रोड्यूसर भी हैं। अजय देवगन जल्‍द ही फिल्‍म ‘आर आर आर’ , ‘सूर्यवंशी’ और ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button