कौशांबी: युवक का खून से लथपथ मिला शव, परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर लगाया आरोप

कौशांबी में बीती रात एक युवक का खून से लथपथ शव गांव के बाहर मिला परिजनों का आरोप है कि गांव के ही 3 लोगों ने उसे बुलाया था।

कौशांबी में बीती रात एक युवक का खून से लथपथ शव गांव के बाहर मिला परिजनों का आरोप है कि गांव के ही 3 लोगों ने उसे बुलाया था। शराब पिलाने के बाद उसकी ईट पत्थर से सिर कुच कर हत्या कर दी, और फिर शव को एंबुलेंस में लादकर जिला अस्पताल में छोड़ के बाद युवक अस्पताल से फरार हो गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजन पहले घटनास्थल गए इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया एक व्यक्ति को रात में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…

मंझनपुर कोतवाली इलाके के मलाक पिंजरी निवासी नथन लाल (30) को बीतीरात में गांव के ही तीन लोग उसे घर से बुला ले गए। मृतक के बड़े भाई पप्पू का आरोप है कि गांव के ही तीन युवक घर से उसे शाम को अपने साथ बुला लेकर गए थे। इसके बाद उसे खूब शराब पिलाई और जब वह शराब के नशे में धुत हो गया तो ईट पत्थर से चेहरा कूच कर हत्या कर दी गई। उसके गले में भी गंभीर चोट के निशान हैं। मृतक के भाई पप्पू ने यह भी बताया कि उसे एक एंबुलेंस में लादकर तीनों लोग जिला अस्पताल छोड़ दिए। फिर वहां से भाग निकले जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जब उन्हें मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को भी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Report- Saif Rizvi

Related Articles

Back to top button