भागलपुर : यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, एक की मौत, 50 लापता
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 100 लोग सवार थे। इनमें से तमाम लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कई लोगों की तलाश अब भी जारी है।
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 100 लोग सवार थे। इनमें से तमाम लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कई लोगों की तलाश अब भी जारी है। अभी तक एक महिला का शव नदी से निकाला गया है।
ये भी पढ़े-कर्नाटक: भाजपा नेता की हत्या मामले में सीबीआई ने कांग्रेस के इस बड़े पूर्व मंत्री को किया गिरफ्तार
नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट पर मजदूर और किसान एक नाव पर सवार होकर मकई की बुआई करने जा रहे थे। यात्रियों की ज्यादा संख्या की वजह से नाव पलट गई। कई लोगों ने तैरकर किनारे पहुंचते हुए अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और नाविकों ने कई लोगों को बचाया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नाव पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे।
इस हादसे के बाद तीस से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया। एक महिला का शव निकाल लिया गया है। नदी से निकाले गए लोगों को इलाज के लिए गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय नाविकों की मदद से लापता लोगों को खोजने का काम जारी है। इस हादसे में बच गई रेणु देवी ने कहा, नाव पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे और अचानक नाव डूबने लगी थी और मुझे नहीं मालूम किस तरह बचाव दल ने मुझे बचाया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :