छात्रों के लिए खबर: अब इस महीने में कराई जाएंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं…
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि, अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब जून में कराई जाएंगी
कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है. देखते-देखते पूरा साल गुजर चुका है लेकिन स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. वहीं अब उन छात्रों की टेंशन और बढ़ गई है जिन्हें अगले साल बोर्ड की परीक्षाओं(board exam) में शामिल होना है. ऐसे में सरकारों ने कुछ राहत देने का ऐलान जरूर किया है. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि, अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं(board exam) अब जून में कराई जाएंगी
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि, जून में पहले 10वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी उसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. बता दें कि, आमतौर पर ये परीक्षाएं हर साल फरवरी-मार्च महीने में कराई जाती थीं. लेकिन कोरोना के चलते इस बार ये परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि, सरकार ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्चर माध्यमिक शिक्षा परिषद की उन अनुशंसाओं को स्वीकृति दे दी गई है जिसमें महमारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाओं को बाद में कराने का अनुरोध किया गया था.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान, किसानों को सरकार के पाले में खींचने के लिए करेगी ये काम…
वहीं बता दें कि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, अगले साल जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षा(board exam) कराए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि जो हालात बने हुए हैं उससे अभी ऐसा नहीं लगता है कि, इन महीनों में परीक्षाएं काई जा सकेंगी.
निशंक ने कहा कि, जो बोर्ड परीक्षाएं(board exam) 15 फरवरी से मार्च के मध्य महीने में कराई जाती थीं अब वो बाद में होंगी. क्योंकि अभी परीक्षा कराने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं.
शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि, फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे. बता दें कि, इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि, 10वीं और 12वीं की 2021 में होने वाली परीक्षा को अंतिम रूप देना बाकी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :