छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर: बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, डेटशीट को लेकर…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. निशंक ने अपने 10 मिनट के संबोधन में बताया कि, 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा (board exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. निशंक ने अपने 10 मिनट के संबोधन में बताया कि, 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं (board exam) शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. इसके साथ ही संबोधन में कहा कि परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. 10वीं और 12वीं की क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मुल्यांकन की अनुमति 1 मार्च से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी. वहीं डेटशीट को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जिसको लेकर छात्रों के अंदर मायूसी छाई हुई है.

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज बंद चल रहे हैं और पढ़ाई ठप पड़ी थी. लेकिन कुछ दिन पहले से ऑनलाइन क्लास के जरिए स्कूल कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. परीक्षा की तारीखों के ऐलान से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, सरकार इस बार ऑनलाइन क्लासेज की तर्ज पर परीक्षाएं भी ऑनलाइन (board exam) करवा सकती है. लेकिन इस कयासों पर शिक्षा मंत्री ने विराम लगाते हुए तारीखों की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें- आंदोलनकारी किसानों का बड़ा ऐलान, 4 जनवरी को कानून रद्द नहीं हुए तो…

बता दें कि, यूपी बोर्ड ने भी अभी तक परीक्षा (board exam) को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है. पंचायत चुनाव के चलते परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा में देरी हो रही है. क्योंकि माना जा रहा है कि, .यूपी में पहले चुनाव संपन्न कराए जाएंगे उसके बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं (board exam) कराई जाएंगी. सरकार की तरफ से कहा गया था कि, मार्च तक पंचायत चुनावों को संपन्न कराया जाए. जिसके बाद परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि, 31 मार्च से पहले चुनाव होने के बाद परीक्षाएं होंगी.

ये भी पढ़ें- कृषि कानून: सिंघु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की बैठक आज, कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान…

Related Articles

Back to top button