छात्रों से जुड़ी खबर: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने किया ये ऐलान…
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, अगले साल जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षा कराए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है
कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में स्कूली छात्रों का भविष्य भी दंव पर लगा हुआ है. पूरा साल गुजर जाने के बाद बी स्कूलों के खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं जो छात्र बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए ये और भी मुसबीत भरा साल गुजर रहा है. अगले साल बोर्ड की परीक्षा में बैठना है और अभी तक स्कूल में पढ़ाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. ऐसे में इन छात्रों के भविष्य का क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल बोर्ड की परीक्षा(board exam) देने जा रहे छात्रों के लिए कुछ राहत की खबर जरूर है. जो परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होती थीं उनका समय आगे बढ़ा दिया गया है.
जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी परीक्षाएं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, अगले साल जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षा(board exam) कराए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि जो हालात बने हुए हैं उससे अभी ऐसा नहीं लगता है कि, इन महीनों में परीक्षाएं काई जा सकेंगी.
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
निशंक ने कहा कि, जो बोर्ड परीक्षाएं(board exam) 15 फरवरी से मार्च के मध्य महीने में कराई जाती थीं अब वो बाद में होंगी. क्योंकि अभी परीक्षा कराने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- मुज़फ्फरनगर : लापता पुत्र की बरामदगी की मांग को लेकर पिता ने ग्रामीणों के साथ ऐसे मांगी मदद
शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि, फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे. बता दें कि, इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि, 10वीं और 12वीं की 2021 में होने वाली परीक्षा को अंतिम रूप देना बाकी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :