अजमतगढ़ : तरवा, ठेकमा और फूलपुर में निर्विरोध चुने गए ब्लाक प्रमुख

आजमगढ़ में 22 ब्लॉकों पर प्रमुख पद के लिए नामांकन गहमागहमी के बीच किसी प्रकार से सकुशल संपन्न हुआ। अजमतगढ़, तरवां, ठेकमा और फूलपुर से निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति रही क्योंकि एक ही प्रत्याशी या उसके समर्थित प्रत्याशी ने ही नामांकन किया। तरवा ब्लॉक से घोषित सपा का प्रत्याशी राजकुमार तो नामांकन स्थल पर ही नहीं पहुंचा। जबकि बीजेपी समर्थित मतानु राम ने नामांकन किया, ठेकमा से दुर्गावती देवी पत्नी रामाश्रय राम, अजमतगढ़ से पिंटू मिश्रा व उनकी पत्नी अलका मिश्रा ने नामांकन किया।

जबकि फूलपुर से सपा समर्थित अर्चना यादव पत्नी वीरेंद्र यादव ने नामांकन किया अर्चना रमाकांत यादव की पुत्रवधू लगती हैं। दूसरी तरफ मिर्जापुर विकास खंड पर त्रिकोणात्मक लड़ाई दिखाई दे रही है यहां से भाजपा से गीता जयसवाल, सपा से हुमा व निर्दलीय फिरती देवी पत्नी साधु यादव ने नामांकन किया है। यहां से इससे पहले फिरती देवी के ही पुत्र बलवंत यादव प्रमुख थे।

सबसे दिलचस्प कहानी तरवा ब्लॉक की थी जहां पर बीजेपी से समर्थित मतानु राम प्रत्याशी थे जबकि सपा ने 2 दिन पूर्व राजकुमार को प्रत्याशी घोषित किया था। आज जब समय खत्म होने को हुआ तो पत्रकारों ने सपा समर्थित प्रत्याशी को मोबाइल पर कॉल किया तो उसने जवाब दिया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वह बनारस में है वही उसने कहा कि 2 दिन पूर्व उसके नाम की घोषणा हुई इसलिए उसका कागजात तैयार नहीं हो पाया था यह भी एक कारण था।

वही जब उससे पूछा गया कि उसके ऊपर कोई दबाव है तो उसने इससे इनकार कर दिया खास बात है कि तरवा क्षेत्र बीजेपी के युवा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू का पैतृक क्षेत्र है। अखिलेश मिश्रा गुड्डू भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मौजूद रहे। खास बात यह भी है कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में इस क्षेत्र से महा प्रधान बीजेपी का चुना गया था।

Related Articles

Back to top button