कौशाम्बी: नेवादा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने राहत शिविर का किया आयोजन

कौशाम्बी जिले के चायल तहसील अन्तर्गत कई गांव इन दिनों यमुना नदी के जल प्रलय से प्रभावित हैं वहां-वहां नेवादा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा आज से चलाएंगे बाढ़ राहत शिविर मल्हीपुर सहित नेवादा ब्लॉक के यमुना नदी के तराई इलाकों में खतरे के निशान तक जलस्तर पहुंच बजाने से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति निरन्तर बनी हुई है।

कौशाम्बी जिले के चायल तहसील अन्तर्गत कई गांव इन दिनों यमुना नदी के जल प्रलय से प्रभावित हैं वहां-वहां नेवादा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा आज से चलाएंगे बाढ़ राहत शिविर मल्हीपुर सहित नेवादा ब्लॉक के यमुना नदी के तराई इलाकों में खतरे के निशान तक जलस्तर पहुंच बजाने से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति निरन्तर बनी हुई है। कुछ निचले इलाकों के गांवों में यमुना नदी ने कहर बरपा रखा है।

बता दें की इस जल प्रलय से लोगों को हताहत देख कर नेवादा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने आगे आकर बाढ़ राहत शिविर चलाने का निर्णय लिया है। आज से कई गांवों का भ्रमण करके उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों को अस्वासन दिया कि जन मानस और मवेशियों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रमुख प्रतिनिधि ने राहत शिविर अनवरत जारी रखने का मन बनाया है बाढ़ ग्रसित इलाके में संदीप मिश्रा के इस पहल से लोगों ने राहत की सांस ली और उनके उदार हृदय की जम कर प्रसंशा भी की।

रिपोर्ट-मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button