बिना डाई के करें अपने बालों को काला,यह तीन तरीके आप के जरूर काम आएंगा

चेहरे की खूबसूरती बालों से होती है। सभी को सुंदर, काले, घने, लहराते बाल बड़े ही पसंद आते हैं।

हालांकि अगर यहीं बाल सफेद हो जाए तो खूबसूरती पर ग्रहण लग जाता है। आज के समय में अधिकतर लोग अपने सफेद बालों से परेशान रहते हैं।

कई बार लोग अपने बालों को सफेद करने के चक्कर में तमाम तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते है। आमतौर पर यह देखा गया है कि बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए मेंहदी का उपयोग करते हैं

लेकिन आज हम आपको नेचुरल कलर के बारे में बताते हैं जिसे लगाने से बालों की सुंदरता बढ़ जाएगी।

मेथी के दाने का इस्तेमालः

मेथी के दानों को रातभर भिगोकर आंवले के पाउडर में गाढ़ा पेस्ट बना लें। और इस पेस्ट को रातभर बालों की जड़ों पर लगाकर छोड़ दें।

सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। आंवले का पेस्ट जहां बालों की रंगत सुधारने में मदद करेगा वहीं मेथी बालों को मजबूती देगी।

आलू के छिलके –

आलू के छिलकों को पानी में उबाल लें। जब इसका गाढ़ा घोल बन जाए तो इसे ठंडा करके छान लें।

बालों में लगाने के लिए पहले बालों को शैंपू से साफ कर लें। सबसे आखिर में जैसे कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं ठीक वैसे ही इस घोल को बालों पर डालकर छोड़ दें। दरअसल यह घोल आपके सफेद बालों को छिपाता है।

प्याज का रस

दो से तीन चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर तीनों को मिक्स करके स्कैल्प पर मसाज करें। आधे से                   एक घंटे बाद बाल धो लें। प्याज के रस का रोजाना इस्तेमाल से बाला काला हो जाता है। प्याज के रस में कैटालेज एंजाइम पाया जाता है।

Related Articles

Back to top button