सिद्धार्थनगर : यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर, किसान परेशान

सिद्धार्थनगर : यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर, किसान परेशान

Black marketing of urea fertilizer: सिद्धार्थनगर जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है ।

  •  266 रुपए में बिकने वाली यूरिया खाद सहकारी समितियों में 360 रुपए की बेंची जा रही है।
  • किसान परेशान हैं लेकिन उनके पास इस महंगी खाद को खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं है
  • जिससे चलते किसानो में रोष है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।

Black marketing of urea fertilizer

  • मामला सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लाक के सामने स्थित सहकारी समिति का है
  • जंहा किसान यूरिया खाद खरीदने पहुंचे तो वहां उन्हें 266 रुपए की बोरी के बदले 360 रुपए की मांग की गई
  • जब उन्होंने इस संबंध में संबंधित बेचने वाले कर्मचारी से बात की
  • तो उसने कहा कि 360 बोरी से कम में खाद की बोरी नहीं दे पाएंगे । लेना हो लो नही तो जाओ यंहा से ।
  • चूंकि समितियों में कोई अधिकारी भी नहीं बैठता जिससे अन्नदाता किसान इस बात की शिकायत कर सकें ।
  • किसान को इस समय धान की बेहतर पैदावार के लिए खाद डालने की जरूरत होती है
  • जिसका भरपूर फायदा सहकारी समितियों में बैठे कर्मचारी उठा रहे हैं ।
  •  किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में मूल्य से अधिक रुपये लेकर खाद दे रहे है
  • लेकिन रशीद निर्धारित मूल्य की ही दे रहे है । मजबूरी है क्या करे आखिर खेत मे खाद तो डालना ही पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button