पंजाब, हरियाणा के किसानों को भाकियू का समर्थन, शुक्रवार को करेंगे नेशनल हाईवे जाम
मुजफ्फरनगर। कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए हरियाणा और पंजाब के किसानों को समर्थन देते हुए कल से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर चक्का जाम की घोषणा की है।
मुजफ्फरनगर। कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए हरियाणा और पंजाब के किसानों को समर्थन देते हुए कल से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर चक्का जाम की घोषणा की है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की जो लड़ाई है, उसका आर-पार का समय आ गया है। पंजाब और हरियाणा का किसान उठ खड़ा हुआ है, उसने दिल्ली को चारों ओर से घेर लिया है, यह आंदोलन का टाइम है, अब हमने भी कल के लिए रणनीति बना ली है और हम लोग भी कल दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर होंगे, देश में अब कृषि क्रांति होगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल लाकर किसानों के खिलाफ कानून बनाया है, उसे वापस लेना पड़ेगा। MSP को लेकर कानून बनाना पड़ेगा। हरियाणा और पंजाब के किसान आगे बढ़ रहे हैं और पुलिस उनके साथ अत्याचार कर रही है, किसानों पर पानी की बौछार की जा रही है, किसानों के ऊपर सरकार बल प्रयोग कर रही है। हरियाणा सरकार भी किसानों को रोककर उन पर अत्याचार कर रही है और दिल्ली जाने से किसानों को रोका जा रहा है।
इस आंदोलन में पूरे देश का किसान जाग गया है और इस बार एक बड़ा आंदोलन होगा, जो किसानों के हित में होगा, कल से यूपी का किसान भी सड़कों पर होगा और फिर से बिल कानून के खिलाफ और केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे। हम लोग कल दिल्ली देहरादून हाईवे पर नवला कोठी पर एकत्रित होंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :