पश्चिम यूपी में भाजपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस दल का सपा के साथ गठबंधन

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और "सैनी विकास महापंचायत” के साथ गठबंधन कर रही है। बीजेपी की मुश्किल बढ़ाने सपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और “सैनी विकास महापंचायत” के साथ गठबंधन कर रही है। बीजेपी की मुश्किल बढ़ाने सपा का एक और दाव कल “सैनी विकास महापंचायत” में समाजवादी पार्टी  महान दल का गठबंधन। जातीय वोट बैंक की गणित में जुटी बीजेपी को अखिलेश यादव दे रहे है मात।

श्रवणों की पार्टी कही जाने वाली बीजेपी की निगाहें, पिछड़ो पर है, बीजेपी ने अब पिछडो पर फ़ोकस बढ़ा दिया है । लेकिन बीजेपी की रणनीति को अखिलेश यादव धराशायी कर रहे है । कश्यप निषाद सम्मेलन के बाद एसपी ने अब सैनी महापंचायत बुलाकर सैनियो को अपने पक्ष में लाने का खाका तैयार कर लिया है । आज सैनी विकास महापंचायत है बिजनौर में, पूर्वांचल के साथ साथ पश्चिम में भी अखिलेश यादव बीजेपी की हर रणनीति पर निगाह है ।

इसे भी पढ़ें – यूपी के बांदा में प्रेम प्रसंग मामले में प्रापर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या

शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के गठबंधन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, दोनों पार्टियां साथ आने के संकेत दे रही हैं, लेकिन कब साथ आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया है कि काका शिवपाल को पूरा सम्मान दिया जाएगा और वह जल्द ही पार्टी के साथ होंगे। एक मीडिया चैनल C10 से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनका सम्मान करेगी और उन्हें साथ ले जाएगी।  उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी टीम को अपने साथ ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button