फ़िरोज़ाबाद-बीजेपी के प्रेमपाल धनगर ने सपा के महाराज सिंह धनगर को इतने वोटों से हराया
बीजेपी के प्रेमपाल धनगर ने सपा के महाराज सिंह धनगर को 17,683 से हराया
बीजेपी के प्रेमपाल धनगर ने सपा के महाराज सिंह धनगर को 17,683 से हराया।
तीसरे स्थान पर रहे बसपा के संजीव चक।
बीजेपा – 72,950
सपा – 55,267
बसपा – 40,635
वहीं सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने अपनी हार को लेकर कहा,कि अगर अखिलेश यादव सभा करते तो चुनाव में बहुत फर्क पड़ता।
आज टूंडला के उपचुनाव की मतगणना थी जहां सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर,और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव चक से आगे चल रहे थे,और 40 राउंड तक आगे ही रहे,40 वे राउंड में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर को हरा दिया।
यह भी पढ़े: मथुरा : फिर से दहेज लोभियों के भेट चढ़ी एक गर्भवती महिला….
दरअसल इस सीट पर पहले भारतीय जनता पार्टी से s p सिंह बघेल विधायक थे लेकिन सांसद का चुनाव जीतने के बाद वह आगरा के सांसद बन गए,और यह सीट खाली हो गई तो इस सीट पर अब उपचुनाव हुआ,जिसमें भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है,आज जीत के बाद तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर नेताओं की खुशी का ठिकाना ना रहा,और उन्होंने फूल माला पहनाकर प्रत्याशी का जबरदस्त स्वागत किया और ढोल नगाड़े बजाकर जबरदस्त डांस भी किया।
प्रेमपाल सिंह धनगर बीजेपी विधायक जीत के बाद बताया यह उनकी जीत नहीं मोदी जी और योगी जी के साथ साथ कार्यकर्ताओं की भी जीत है,और मैं विधायक नहीं बना बल्कि हर कार्यकर्ता विधायक बना है,मैं अब विधायक बनने के बाद टूंडला विधानसभा में जो भी समस्या है उनका समाधान करूंगा और मैं सभी जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
महाराज सिंह धनगर सपा प्रत्याशी हारे हुए। उन्होंने बताया कि चुनाव है हार जीत तो होती है, और हमने चुनाव लड़ा अगर अखिलेश यादव सभा करते तो चुनाव में फर्क पड़ता और आगे भी हम चुनाव लड़ेंगे हमारी 2022 की तैयारी पूरी है।
ढोल नगाड़े बजाते हुए, कार्यकर्ता डांस करते हुए,जीते हुए प्रत्याशी को माला पहनाते हुए, नारेबाजी करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जीते हुए प्रत्याशी की बाइट,हारे हुए सपा प्रत्याशी की बाइट।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फिरोजाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :