PM मोदी के बर्थडे पर उत्तरप्रदेश में BJP का ‘मेगा शो’, हजारों बूथों पर प्रोग्राम, भेजेंगे 5 करोड़ पोस्ट कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए बीजेपी ने अभी से ज़ोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। यूपी में 27 हजार से ज़्यादा बूथों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । वहीं गंगा नदी में 71 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी ने इस बार बेहद खास तैयारी की है। कार्यकर्ताओं को अभी से इस ‘मेगा शो’ को सफल बनाने के लिए जुट जाने के लिए कहा गया है ताकि कार्यक्रम अच्छी तरह सफल हों। पीएम के 71वें जन्मदिन के मौके पर यूपी में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूपी के 27 हज़ार से अधिक बूथों पर कार्यक्रम होंगे। वहीं दूसरी ओर गंगा नदी के घाटों पर भी 71 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

बीजेपी ने अपने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा और समर्पण अभियान चलाने का फैसला किया है। यह अभियान पीएम के जन्मदिन से यानि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा । पीएम मोदी 2001 में 7 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और इस साल 7 अक्टूबर को वह राजनीति में एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए 20 वर्ष पूरे कर लेंगे। बीजेपी के अनुसार ऐसे बहुत कम नेता हैं जिन्हें मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में जनसेवा का यह अवसर मिला है।

बीजेपी ने इस सेवा और समर्पण अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं। बीजेपी के सभी प्रदेश और जिला कार्यालयों पर पीएम मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व को लेकर प्रदर्शनी देखने को मिलेगी । इतना ही नहीं , नमो ऐप पर वर्चुअल प्रदर्शनी होगी जिसके ज़रिए पीएम मोदी के बारे में बताया जाएगा और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बाटने को कहा गया है तथा जिला मुख्यालयों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे । इसके अलावा अनाथालयों, अस्पतालों , गरीबों और वृद्धाश्रमों में फलों का वितरण करने को कहा गया है।

यूपी के लखनऊ में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों बैठक हुई. इस बैठक में 11 सितम्बर से शुरू किये गए बूथ विजय अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पार्टी द्वारा शुरू किये जाने वाले सेवा समर्पण अभियान, राज्य की भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले अभियान सहित आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों पर योजना बनाई गई । आपको बता दें की बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 11 सितम्बर को बूथ विजय अभियान का शुभारम्भ किया था । नड्डा ने प्रदेश के सभी 27700 शक्ति केन्द्रों पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों से शाम 4 बजे वर्चुअल प्लेटफार्म पर संवाद करके अभियान का शुभारंभ किया था ।

बीजेपी का सेवा संपर्ण अभियान-

बीजेपी का सेवा संपर्ण अभियान, बूथों पर आयोजित कार्यक्रम ,5 करोड़ पोस्टकार्ड्स एवं गंगा सफाई अभियान :
सेवा और समर्पण अभियान के लिए सभी पदाधिकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और अन्य योजना के तहत राशन बांटेंगे। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे राशन केंद्रों पर जाकर लाभार्थियों का वीडियो बना कर पीएम मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करें ।साथ ही उन्हें रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए और प्लास्टिक मुक्त भारत के प्रति अभियान चला कर जागरूकता फैलाने का निर्देश भी दिया गया है। इसी तरह टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लोगों को टीका लगवाने एवं टीके के बारे में जागरूक करने तथा जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उनका प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने का वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा गया है।

सभी कार्यकर्ताओं को ये निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना काल में जो बच्चे अनाथ हुए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कार्यकाल में कराएं, जिससे उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। देश के सभी बूथों से प्रधानमंत्री को 5 करोड़ पोस्टकार्ड्स भेजे जाएंगे जिसके माध्यम से पीएम को गरीब कल्याण व सेवा कार्यों के लिए बधाई व आभार व्यक्त किया जाएगा। 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है और बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी उनके सपने को साकार कर रहे हैं, इसलिए उस दिन प्रत्येक बूथ पर गरीबों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता के तथा खादी के उपयोग को बढ़ावा देने के कार्यक्रम होंगे ।

इसके साथ ही पीएम मोदी के 20 वर्ष के राजनीतिक कार्यकाल में आए बदलाव को बताने के लिए सम्मेलन एवं सेमीनार आयोजित करने को कहा गया है । जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के 71 वें जन्मदिन पर राज्य की प्रमुख नदियों के 71 स्थानों पर सफाई अभियान चलाने तथा उत्तर प्रदेश में गंगा पर 71 स्थानों पर सफाई करने को कहा गया है निर्देश जारी किया गया है ।

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा सप्ताह कार्यक्रम की विशेष जिम्मेदारी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डी पुरंदेश्वरी, विनोद सोनकर और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर को दी गई है. इन नेताओं की जिम्मेदारी है की ये कार्यक्रमों की व्यवस्थित योजना बनाए और उससे संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा करें । बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारी, सभी प्रदेश अध्यक्षों, सभी प्रदेश प्रभारियों और संगठन मंत्रियों की बैठक में इस कार्यक्रम की जानकारी भी दी.

अरुण सिंह ने बैठक में कहा कि इस कार्यक्रम के ज़रिए ये संदेश जाना चाहिए कि पीएम मोदी ग़रीबों के मसीहा हैं क्योंकि इस संकटकाल में राशन देने से लेकर कोरोना वैक्सीन देने का काम पीएम मोदी की देन है और वो देश के मसीहा हैं जिन्होंने हमेशा देश का भला किया है देश वासियों का हित चाहा है और हमेश चाहेंगे भी।

Edited By- आदीबा सिद्दिकी

Related Articles

Back to top button