पश्चिम बंगाल में फिर हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर…
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं. मंगलवार को उत्तरी चौबीस परगना के मध्यग्राम इलाके में अशोक सरदार नामक एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता(bjp worker) सड़कों पर उतर गए हैं. मंगलवार को उत्तरी चौबीस परगना के मध्यग्राम इलाके में अशोक सरदार नामक एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजरहाट के नारायणपुर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं(bjp worker) के एक जत्थे ने मध्यग्राम में भी प्रदर्शन किया. इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर में शुभेन्दु अधिकारी और ममता बनर्जी के समर्थक आपस में भिड़ गए. मिदनापुर शुभेन्दु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. इससे पहले भी अधिकारी ने अपने ऊपर हमले की बात कही थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.
बता दें कि, पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने दो दिन रूककर बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं(bjp worker) को चुनाव से जुड़ी रणनीति समझाई भी. इस दौरे के समय मिदनापुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें शुभेन्दु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस रैली के दौरान शुभेन्दु अधिकारी के अलावा उनके तमाम समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा था.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान, किसानों को सरकार के पाले में खींचने के लिए करेगी ये काम…
गौरतलब है कि, भाजपा हमेशा ये आरोप लगाती है कि, बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़े लोग गुंडागर्दी करते हैं और बीजेपी नेताओं(bjp worker) को निशाना बनाते हैं. इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं(bjp worker) की हत्या पर सीधे तौर पर टीएमसी के नेताओं पर बीजेपी आरोप लगाती रही है.
इन तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी कर चुकी है. अब जबकि राज्य में विधानसभा का चुनावी माहौल गरमा चुका है तो ऐसे में राजनीतिक हिंसाओं की ये घटनाएं कानून व्यवस्था को लेकर जरूर सवाल खड़े करेंगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :