राहुल गांधी किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं: संबित पात्रा
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा कि, राहुल गांधी चाहते हैं सड़कों पर लड़ाई हो, गोली चलें और लाशें बिछ जाएं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दंगाइयों को रिहा करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछना चाहूंगा कि, क्या ये सारे दंगाई राहुल गांधी के अपने हैं? पात्रा ने कहा कि, राहुल गांधी किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी किसानों के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया है.
संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और रिहाना दोनों को कृषि के बारे में कितनी समझ है ये सारा देश जानता है. दोनों लोगों को रबी की फसल के बारे में भी नहीं पता होगा कि, इसमें कौन सी फसलों को उगाया जाता है और ये लोग कृषि कानून पर बात कर रहे हैं. संबित पात्रा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि, जब कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई तो आप लोग कहां थे? उस समय आप लोगों ने कितने ट्वीट किए थे?
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जल्द शुरू हो सकती है…
आपको बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, किसान हिंदुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना और मारना सरकार का काम नहीं है.सरकार का काम किसान से बात करके उनकी समस्याओं को खत्म करना है. उन्होंने कहा, मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. इसी में सरकार का फायदा है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, किसान परेशान है, लेकिन फिर भी सरकार किलेबंदी कर रही है. आज दिल्ली किसानों से घिरी है, ये समस्या देश के लिए अच्छी नहीं है. इस मुद्दे का हल निकलना चाहिए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :