पश्चिम बंगाल: भाजपा की यात्रा के दौरान फिर हुई हिंसा, BJP ने TMC को ठहराया जिम्मेदार

बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान जारी है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल बस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच आमने-सामने की टक्कर दिखने को मिल रही है। बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान जारी है। इसी बीच आज यानी मंगलवार को बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल बस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रचार अभियान में शामिल बस में तोड़फोड़ की घटना अभिषेक बनर्जी की पुरुलिया में रैली के बाद हुई। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात की गयी है। वहीं, इस घटना के लिए बीजेपी (BJP) ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि बीजेपी के इन आरोपों को टीएमसी ने खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- सरकार कान खोल कर सुन लें…

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब पुरुलिया की नौ विधासभा सीटों से रथ यात्रा पूरी करने के बाद भाजपा का काफिला वापस लौट रहा था। इस दौरान बीजेपी (BJP) के प्रचार अभियान में शामिल बस में तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद बीजेपी ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें – बंगाल की धरती पर एक बार फिर गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 18, 21 और 24 मार्च को करेंगे चुनावी रैलियां

आपको बता दें कि हाल ही में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, इस मामले की जांच की गई तो रिपोर्ट में यह हमला साबित नहीं हुआ।

इस मामले पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को अपनी चोट तो महसूस हुई, लेकिन बंगाल में मारे गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के परिजनों का दर्द क्या वो महसूस कर पाती हैं?

Related Articles

Back to top button