बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की गुंडई के कारण सदमे में है तहसीलदार की बेटी अनुश्री

BJP MP Subrat Pathak कन्नौज : मंगलवार की बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की गुंडई के कारण सदर तहसीलदार का पूरा परिवार अभी भी सदमें में है। अभी भी सदर तहसीलदार और उनका परिवार 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी मंगलवार को हुई घटना को याद कर सिहर उठता है. खुद को अंदर से मजबूत कर तहसीलदार अरविंद कुमार पत्नी और बेटी को हिम्मत बढ़ाने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन मासूम बच्ची के सवालों के आगे उनके सारे तर्क कमजोर पड़ जाते हैं.

पापा वह लोग अब तो नहीं आएंगे:-

बेटी बार-बार पूछती है कि पापा वह लोग अब तो नहीं आएंगे बच्ची का यह सवाल ना सिर्फ अरविंद को बल्कि उनकी पत्नी अलका को अंदर तक खफा देता है. तीनों की आंखों के सामने अभी भी मंगलवार दोपहर का मंदिर घूम रहा है. अरविंद कुमार के घर का माहौल मंगलवार की घटना के बाद बिल्कुल बदल गया है. मंगलवार की रात करवट बदल कर भी थी सुबह जल्दी नींद खुल गई. मन में आया कि बाहर निकला जाए लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सके.

सदर तहसीलदार अरविंद कुमार दिनभर पत्नी और बच्ची के साथ आवास पर ही रहे. टीवी देख कर मन भटकाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. खाने-पीने में भी रुचि नहीं दिखी बच्ची मंगलवार की घटना को लेकर जाती है तो अरविंद अपने बैठाकर समझाने का प्रयास करते हैं. बीच-बीच में अनुश्री ऐसे सवाल दाग देती जिसका जवाब देना बेहद कठिन हो जाता है.

फिलहाल पूरा परिवार मंगलवार को ही घटना को भुलाने की कोशिश में जुटा है. हर पल बदलते वक्त के साथ या बुरा वक्त भी कट जाएगा। यही कारण रहा कि अरविंद कुमार अब कुछ अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.

क्या था पूरा मामला :-

BJP MP Subrat Pathak : मंगलवार को बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक अपने गुर्गों के साथ तहसलीदार के पास पहुंचे और उन पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगे. जब तहसीलदार ने गलत काम करने से मना कर दिया तो बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक अपने गुर्गों के तहसीलदार के सरकारी आवास पर पहुंचे और अपने गुर्गों के साथ तहसीलदार अरविन्द कुमार को उनकी पत्नी और छोटी बेटी के सामने उन्हें बुरी तरह पीटने लगे. जिसके कारण तहसीलदार की पत्नी और बेटी अभी भी सदमे में हैं.

कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने की खाना पूर्ति:-  

पुलिस ने इस मामले में FIR तो दर्ज कर ली है मगर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की है. क्योंकि FIR दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button