बागपत: तीसरी लहर से बचाव को लेकर भाजपा सांसद ने किया बागपत जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह विधायक केपी मलिक डीएम राजकमल यादव ने ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया

पहली और दूसरी लहर में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी को लेकर हाहाकार मचा रहा हर तरफ ऑक्सीजन की डिमांड रही | उसी समय से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रदेशो के जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे | जिस कारण बागपत जनपद में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम उसी समय शुरु कर दिया गया था ।

सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह विधायक केपी मलिक डीएम राजकमल यादव ने जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कोई कमी बागपत में नहीं रहेगी | सभी लोगों को विदित है कि जब कोविड-19 की दूसरी लहर आई थी | और ऑक्सीजन की कमी को लेकर देश मे हाहाकार मचा हुआ था | वह स्थिति दोबारा ना हो इसे देखते हुए जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत डीआरडीओ की ओर से यह प्लांट लगा है, इसमें 500 एंड कैपेसिटी है और लगभग 100 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है।

सत्यपाल सिंह (भाजपा सासंद बागपत)

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कोई बागपत में कोई कमी नहीं रहेगी | सभी लोगों को विदित है कि खते हुए जब कोविड-19 की दूसरी लहर आई थी |  ऑक्सीजन की कमी को लेकर देश मे हाहाकार मचा हुआ था वह स्थिति दोबारा ना हो इसे देनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत डीआरडीओ की ओर से यह प्लांट लगा है, इसमें 500 एंड कैपेसिटी है और लगभग 100 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है।

रिपोर्टर :–वीरेंद्र तोमर बागपत

Related Articles

Back to top button