भाजपा सांसद ने तहसीलदार को पीटा, गलत कार्य के लिए बना रहे थे दबाव
कन्नौज :आपने बीजेपी सांसद और विधायक की अभद्रता वाले किस्से तो बहुत ही सुने होंगे। मगर आज हम आपको एक बीजेपी सांसद के बारे में बताने जा हैं जिन्होंने अपनी सत्ता की हनक में सरकारी अधिकारी की पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सांसद महोदय तहसीलदार पर गलत काम करने का दबाव बना रहे थे.
भाजपा सांसद ने तहसीलदार को पीटा:-
मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का है। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर तहसीलदार अरविन्द कुमार को पीटने का आरोप लगा है। तहसीलदार अरविन्द कुमार ने बताया भाजपा सांसद अपने समर्थको के साथ मुझसे मिलने आये औऔर भाजपा सांसद ने मुझ पर गलत कार्य करने के लिए दबाव बना रहे थे परन्तु मैंने गलत कार्य करने से मना कर दिया उसके बाद अपने समर्थको के साथ मेरे घर में घुश आये और मुझसे मारपीट की।
मौके पर पहुंचे अधिकारी :-
मामले की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर जिलाधिकारी व कप्तान मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया की मामले की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मौके पर भाजपा सांसद के समर्थको की 10 गाड़िया जब्त की गयी है.
भाजपा सांसद का बयान :-
हालाँकि इस मामले में अभी तक भाजपा सांसद की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :