सुल्तानपुर : भाजपा विधायक की मुख्यमंत्री को खुला पत्र, कारसेवक आश्रितों को दे यह लाभ

लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार विधायक ने प्रदेश के

लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राम मंदिर के लिए बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग की है। विधायक ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ:समाजवादी पार्टी संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि पांच सौ वर्ष की अवधि के बाद सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने भव्य राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। हाल ही में सीबीआई कोर्ट ने भी राममंदिर आंदोलनकारियों को बरी कर दिया है। पत्र में उन्होंने राममंदिर के लिए बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेशन देने की मांग की है। कहा है कि यह सरकार का ऐतिहासिक फैसला होगा। पत्र में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की भी प्रशंसा की है।

इसके पूर्व भी विधायक ने एक बार ब्राह्मणों के उत्पीड़न व तीन बार ग्राम पंचायतों में खरीदी गई कोरोना किट खरीद में हुए घोटाले को लेकर भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। लंभुआ विधायक ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री को पत्र देने की बात स्वीकार की है। बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button