सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने शिलान्यास कार्यक्रम में मचाया उत्पात, अफसरों से अभद्रता करते वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रमेश मिश्रा ने शहीद स्मारक के लिए गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में जमकर उत्पात मचाया।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रमेश मिश्रा ने शहीद स्मारक के लिए गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि सता के नशे में चूर बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा शिलान्यास के पत्थर पर अपना नाम न देख भड़क गए और कार्यक्रम के अफसरों से अभद्रता से बात की। बाद में मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कहते हुए वहां से चले गए।
दरअसल, बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराया गया है, जिसका शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रभावती कन्नौजिया की अगुवाई में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। इस कार्यक्रम में डीएम सहित कई अफसरों को शामिल होना था।
यह भी पढ़ें : सावधान! अब शादी कराने वाले मौलवी और पंडितों को भी मिलेगी सजा, जानें क्या है वजह?
शिलान्यास के लिए सभी लोग जिलाधिकारी का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच दोपहर में अचानक बीजेपी (BJP) विधायक रमेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और जोर से चिल्लाने लगे कि मुझे इस कार्यक्रम की जानकारी क्यों नहीं दी गई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से अभद्रता से बात की और पत्थर को खोजते हुए जमकर उत्पात मचाया। विधायक रमेश मिश्रा ने हवन के लिए बनाए गए बेदी के किनारे-किनारे बिछाए गए गद्दों को पैर से फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) विधायक को सूचनी मिली थी कि शिलान्यास कार्यक्रम में लगने वाले पत्थर पर उनका नाम नहीं है। इसी बात से विधायक भड़क गए और मौके पर पहुंचकर पत्थर दिखाने की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें : कृषि कानून: सिंधु बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक शुरू, आंदोलन को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
इस दौरान उन्होंने बीडीओ, एडीओ सहित अन्य अफसरों से नाराजगी जताते हुए अभद्र भाषा से बात की। फिर बाद में सीएम से मिलकर शिकायत की बात कहते हुए BJP विधायक रमेश मिश्रा वहां से चले गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :