लखनऊ: बीजेपी विधायक ने उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल, फेसबुक पर लिखी यह बात
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरदोई जिले के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक विवादित बयान जारी कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरदोई जिले के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक विवादित बयान जारी कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक वॉल पर केंद्र सरकार के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें केंद्र सरकार ने कहा था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई। विधायक ने रविवार को अपने फेसबुक पर लिखा, ‘आप ने सच बोला है।
मैं आप से सहमत हूं। ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प- तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों लोगों का दर्द किसी को नहीं दिखाई पड़ता हैं’। आपको बता दें बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जितना इस समय देख और सुन रहा हूं।
उन्होंने कहा कि जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार और संगठन की ओर से की गई खिंचाई के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
श्याम प्रकाश के इस बयान ने अपनी सरकार पर आरोप लगाकर एक और विवाद खड़ा कर दिया। इससे विपक्षी दलों को सरकार और भाजपा को घेरने का मौका मिल गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :