झाँसी : भाजपा विधायक का आरोप, मास्क सेनेटाइजर खरीद व वितरण में हुआ घोटाला…
झाँसी : भाजपा विधायक का आरोप, मास्क सेनेटाइजर खरीद व वितरण में हुआ घोटाला…
झांसी में कोविड केयर को लेकर ग्राम पंचायतों में किट व सामग्री की खरीद में घोटाले का आरोप लगा है। भारतीय जनता पार्टी के गरौठा सीट से विधायक जवाहर लाल राजपूत ने खरीद में धांधली का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मामले की शिकायत की है। चिट्ठी में कहा गया है कि सामग्री की खरीद में प्रशासन के अफसरों ने व्यापक हेराफेरी की है।
- विधायक जवाहर लाल राजपूत के मुताबिक कोविड महामारी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से फ़ैल रही है।
- नगर, क़स्बा और गांव सभी स्तर पर इसको रोकना है।
- गाँव स्तर पर कोविड के तहत सेनेटाइजर, मास्क, थर्मामीटर या अन्य सामग्री को वितरित की गई है.
- उसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
- इस मामले में हमने स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और कमिश्नर को भी पत्र दिया था।
- विधायक के मुताबिक अभी हमने जाकर शासन को अवगत कराया है कि जिले में वितरण का अभाव है और बड़े स्तर पर इसमें धांधली हुई है।
- इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
- ग्रामीण स्तर पर जानकारी मिली है कि सामान पहुंचा ही नहीं है।
- कई जगह पहुंचा है तो बेहद महँगा है।
- बाजार और इसकी कीमत में काफी अंतर है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :