क्यों BJP विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने सब्जी बेचने वाले से कहा मार-मार कर ठीक कर दूंगा’
महोबा ज़िले के चरखारी से BJP विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने अपने लखनऊ स्थित आवास पर एक सब्ज़ी वाले को भगाया। मुसलमान होकर, हिन्दू के नाम से बेच रहा था गोमती नगर क्षेत्र में सब्जी। नाम छुपाने पर भड़के BJP विधायक। मोहल्ले में दोबारा ना दिखने की दी धमकी।
बिना परिचय पत्र के बेच रहा था सब्ज़ी:-
लखनऊ के गोमती नगर इलाके में भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत का निजी आवास है। यहीं पर सब्जीवाले के साथ ये घटना हुई। विधायक ने पहले तो सब्जी वाले से पहचानपत्र मांगा। नहीं दिखाने के बाद नाम पूछने पर उसने हिंदू नाम बताया। पूछताछ पर पता चला कि सब्जीवाला मुस्लिम है। जिसके बाद विधायक आग बबूला हो गए। विधायक ने सब्जीवाले को फिर दोबारा कभी मुहल्ले में नहीं दिखने की धमकी दे डाली।
मामले में विधायक की हरकत गैरजिम्मेदाराना बताई जाती है। पहले तो सब्जीवाले का नाम पूछकर सब्जी खरीदना सभ्यता नहीं है। ये जरूर है कि सब्जीवाले ने अपना नाम गलत बताया। इस बारे में उसकी मजबूरी भी समझी जा सकती है। वो विधायक के तेवर समझ चुका था। उसे लगा कि असली नाम बताने पर उसकी फजीहत हो सकती है लिहाजा उसने हिंदू नाम बताया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश से ही भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह लोगों से कह रहे थे कि मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें. जिसके बाद जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है और इस तरह के किसी भी बयान की निंदा की है.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा लगातार दिए जा रहे इस तरह के बयानों की विपक्ष ने काफी आलोचना की, जिसके बाद भाजपा बैकफुट पर है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच लगातार इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :