मनमानी! भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओँ ने उड़ाए आचार संहिता का मजाक
शहर के मुख्य मार्गों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आशुतोष वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की टोपी लगाकर वोट मांग रहे थे।
लखीमपुर खीरी। शहर में जुलूस निकालकर वोट मांगने के मामले में भाजपा नेता समेत करीब 30 के खिलाफ सदर कोतवाली में fir दर्ज। दरअसल शहर के मुख्य मार्गों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आशुतोष वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की टोपी लगाकर वोट मांग रहे थे।
इसे भी पढ़ें – यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल
जहां आशुतोष वर्मा अपने अन्य साथियों के साथ शहर के हीरालाल धर्मशाला की तरफ से सदर कोतवाली के सामने से गुजरते हुए संकटा देवी की ओर बढ़े, तभी सदर कोतवाली पुलिस ने भीड़ जमा करने की अनुमति के बारे में पूछा, तो बताया गया कि कोई अनुमति नहीं है।
पुलिस के रोके जाने के बावजूद बिना रुके भीड़ लेकर आगे बढ़ गए, भीड़ लेकर सड़क पर निकलने के दौरान कोविड-19 और ओमीक्रोन के नियमों का भी पालन नहीं किया गया, इसी के साथ-साथ धारा 144 आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिसके तहत सदर कोतवाली में आशुतोष वर्मा समेत करीब 30 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत धारा 188,269,270 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर – मोहम्मद लईक
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :