सुल्तानपुर : भाजपा सरकार ने बेहतर कानून व्यवस्था व विकास के एजेंडे को सबसे ऊपर रखा: डाॅ आर.ए.वर्मा
सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों का पत्रक वितरित किया, चुनाव में बेहतर कानून व्यवस्था और विकास मुद्दा रहेगा
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन-2022 के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। गुरूवार को पार्टी ने बूथ संपर्क अभियान के पांचवे दिन 526 बूथों पर डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पार्टीजनों ने जन कल्याणकारी योजनाओं व विचारधारा से लोगों को अवगत कराया।
बताते चलें कि भाजपा पार्टी जिलाध्यक्ष डा.आरए. वर्मा ने सेमरी मंडल के बूथ संख्या 192 व 220 पर घर- घर जाकर लोगों से संपर्क किया और सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों का पत्रक वितरित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा योगी सरकार ने अपने एजेंडे बेहतर कानून व्यवस्था को सबसे ऊपर रखा है।
उन्होंने साफ कहां कि चुनाव में बेहतर कानून व्यवस्था और विकास मुद्दा रहेगा। उन्होंने एक-एक कर साढ़े चार साल में सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने व्यापारियों, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का भी जिक्र किया।
तो वहीं भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने राजधर शुक्ला व सूर्यभान पांडे के साथ बल्दीराय ब्लाक के गांव नन्दौली बूथ संख्या 23,24 व 25 पर घर-घर जाकर संपर्क किया।
वही विधायक सीताराम वर्मा, सूर्यभान सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,आनन्द द्विवेदी,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,सुनील वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश सिंह, पूजा कसौधन, प्रदीप शुक्ला जगदीश चौरसिया, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, रीना सिंह, सर्वेश मिश्रा आदि ने भी विभिन्न बूथों पर जाकर घर-घर संपर्क किया और उपलब्धियों का पत्रक बांटा।जिला महामंत्री संदीप सिंह, इन्द्रदेव मिश्रा,आशीष सिंह, शिवमूर्ति पांडेय ने बूथ अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के साथ शहर के विवेकनगर मोहल्ले के बूथ संख्या 241,242 पर जाकर संपर्क किया।
रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :