लखनऊ : भाजपा सरकार पूंजी घरानों को संरक्षण देने गरीब और मजबूर परिवारों को परेशानियां देने पर उतारू हो गई है-अखिलेश यादव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में कुछ भी सही नहीं घट रहा है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि इस समय भारतीय जनता पार्टी में विधायकों और सांसदों के ऑडियो और वीडियो तो भ्रष्टाचार की पोल खोल ही रहे थे मगर अब महापौर को भी पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करनी पड़ गयी है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते तीखी आलोचना की है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान:-
BJP सरकार ने मंहगाई की मार बढ़ाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ाया। पेट्रोल-डीजल पर केन्द्र सरकार ने सेस और अतिरिक्त डयूटी बढ़ा दी. यूपी सरकार ने अतिरिक्त वैट लगा दिया।
जनता जूझ रही और भ्रष्टाचार फलफूल रहा है.
आगरा के बाद अब लखनऊ नगर निगम में बड़ा घोटाला सामने आया. जल निगम के कर्मचारी तीन महीने से वेतन के लिए तरस रहे हैं. उन्हें डीए भी डेढ़ साल तक नहीं मिलेगा। वेतन से पैसा काट कर डेढ़ करोड़ का चंदा मुख्यमंत्री के सहायता कोष में जमा हो रहा. देश के निर्माणकर्ता भाजपा को वोट देने की कीमत चुका रहे है. सूरत से वापस आ रहे मजदूरों का सवा लाख रूपया दलाल खा गए. भाजपा संवेदनाशून्य है उसे लोकलाज भी नहीं रह गई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :