भाजपा सरकार प्रदेश में कर रही हिटलरशाही – अखिलेश यादव
लखीमपुर हिंसा पर विपक्ष ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला
लखीमपुर हिंसा पर विपक्ष ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ जुल्म हो रहा है। सरकार सच सामने नहीं आने देना चाहती। किसानों पर इतना अत्याचार और उत्पीड़न कभी नहीं हुआ जितना भाजपा सरकार कर रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को किसानों के परिजनों से मिलने से रोकना हिटलरशाही है। आय दुगनी करने का वादा करने वाली यह सरकार असफल है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ भाजपा काला कानून क्यों लाई है? सरकार के लोग किसानों को आतंकवादी और मवाली कहकर अपमानित कर रहे हैं। हम अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ जाना चाहते है तो सरकार क्यों रोक रही है? भाजपा सरकार पुलिस के माध्यम से चल रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है, इसलिए किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचल दिया। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि लखीमपुर में जो हुआ वह यह बताता है कि योगी सरकार वहां सरकार नहीं चला रही जंगलराज चला रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :