भाजपा संस्थापक आडवाणी ने मनाया जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी शुभ कामनाएं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ, प्रधान मंत्री मोदी ने पृथ्वीराज रोड पर लालकृष्ण आडवाणी के घर का दौरा किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी पहुचें आडवाणी के घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी के घर का दौरा किया और उनका जन्मदिन मनाया। इस बार वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी का हाथ पकड़कर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें – देश के 119 हस्तियों को मिला पद्म भूषण व विभूषण पुरस्कार, देंखे पूरी लिस्ट
पीएम @narendramodi ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर जाकर दी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं व साथ में केक काटकर मनाया जन्मदिन . @BJP4India pic.twitter.com/ieeBqMvaLV
— The UP Khabar (@theupkhabar) November 8, 2021
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, माननीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए देश उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वता और बुद्धिमत्ता के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।
कौन हैं लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को कराची, सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जाने जाते हैं। 80 के दशक में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यात्रा शुरू की थी और तब से देशभर में बीजेपी का जनाधार बढ़ता जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में लालकृष्ण आडवाणी देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :