विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की अहम बैठक, पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेता शामिल

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रविवार को बेहद ही अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएम मोदी,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सह प्रभारी भी शामिल होंगे. ये बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी. वहीं बैठक की शुरूआत पीएम मोदी करेंगे. जबकि समापन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा.

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी (bjp) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रविवार को बेहद ही अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएम मोदी,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सह प्रभारी भी शामिल होंगे. ये बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी. वहीं बैठक की शुरूआत पीएम मोदी करेंगे. जबकि समापन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा.

बैठक में अगले विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में होने वाले चुनाव से पहले ये बैठक काफी मायने रखती है. इस बैठक में चुनावों से जुड़ी रणनीति पर मंथन होगा.

यह भी पढ़ें- AIMIM चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे आजमगढ़, शिवपाल यादव भी रहे मौजूद

राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष काफी मजबूत स्थिति में है क्योंकि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी (bjp) काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में ये बैठक किसान आंदोलन के मामले को लेकर भी काफी अहम साबित हो सकती है.

इस बैठक से पहले बीजेपी (bjp) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामंत्रियों और संगठन मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में आज (रविवार) को होने वाली बैठक को लेकर भी चर्चा की गई थी.

Related Articles

Back to top button